पुलिस ने की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
लखनपुर,27 मई 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के अमेरा खुली खदान से ग्रामवासियों के द्वारा कोयला चोरी कर मोटरसाइकिल और साइकिल में ढुलाई करते हुए कोयला खापाया जा रहा था लगातार कोयला चोरी की सूचना पुलिस को मिल रही थी। सूचना उपरांत सरगुजा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमलोक सिंह ढिल्लों के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पटेल के मार्गदर्शन में लखनपुर और उदयपुर पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर अमेरा खुली खदान में दबिश दी और अमेरा खुली खदान कोयला चोरी करने आये ग्रामीणों को मोटरसाइकिल एवं साइकिल के साथ पकड़ा। ग्रामीण जयसिंह पिता सियाराम 30 वर्ष, सुखसाय पिता वीर साय उम्र 22 वर्ष पतराटोली थाना दारिमा, महर राम पिता चमरा राम 40 वर्ष ग्राम कटकोना थाना लखनपुर,धनेश्वर राजवाड़े पिता रामदेव 31 वर्ष,मनीष कुमार पिता बालेश्वर 22 वर्ष,मुनेश्वर राजवाड़े पिता बेसाहू राजवाड़े 35 वर्ष , राजेंद्र राजवाड़े पिता स्व शिवनाथ राम 30 वर्ष,चांदीराम राजवाड़े पिता राजनाथ राजवाड़े 30 वर्ष, शिवकुमार पिता रामदेव उम्र 24 वर्ष, सेठराम पिता राम सुंदर 35 वर्ष, धनेस्वर राजवाड़े पिता बेसाहु राजवाड़े 40 वर्ष,सूरज कुमार पिता सुंदर गुप्ता 35 वर्ष,संजय कुमार पिता गौतू राम 24 वर्ष ग्राम गोरता थाना लखनपुर निवासि विरुद्ध धारा 151 107 116 (3) जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में थाना लखनपुर के थाना प्रभारी मनोज प्रजापति प्रधान आरक्षक मुक्तिलाल तिर्की , बलभद्र राम ठाकुर ,आरक्षक अजय पर राजेंद्र पर डॉक्टर सिद्धार्थ सैनिक नंदलाल उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, अजय शर्मा,सुरेंद्र बारी रामकुमार यादव मौजूद रहे और लगातार कोयला चोरी को लेकर कार्यवाही जारी रहेगी।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …