बड़े बिजली उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाने से नहीं हट रहे पीछे
–राजा मुखर्जी-
कोरबा 03 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। जिले में कबाड़ चोरों के हौसले बुलंद, चोर बड़े बिजली उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाने से पीछे नहीं हट रहे , चाहे इसका नतीजा कुछ भी हो। कटघोरा थाना क्षेत्र के छूरी में कबाड़ चोरों ने 400 के.वी.ए क्षमता की ट्रांसमिशन लाइन के टावर को काटने की कोशिश की , इसके चलते टावर एक तरफ झुकने लगा। बिजली ट्रांसमिशन कंपनी और वितरण विभाग के अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली ,उसके बाद टावर से कनेक्टेड ट्रांसमिशन लाइन से सप्लाई बंद कराई गई, इससे कोरबा के पड़ोसी जिले अंबिकापुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, सहित आसपास के अन्य जिलों में लोड शेडिंग की स्थिति बनने पर वहां कई हिस्सों में देर तक बिजली सप्लाई ठप हो गई। संबंधित जिलों में बिजली विभाग के अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बहाल करने की कोशिश में जुट गए । तब तक इस ट्रांसमिशन लाइन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रखी जाएगी, जब तक टावर को दुरुस्त नहीं किया जाएगा। चोरों की करतूत के चलते बिजली विभाग के अधिकारियों की भी बढ़ गई परेशानी । चोरों ने जिस टावर की फुटिंग को नुकसान पहुंचाया , उसी टावर के नीचे से वितरण कंपनी की निम्न दाब लाइन भी गुजरी है, जिससे कोरबा जिले के ग्रामीण हिस्सों में बिजली की आपूर्ति की जाती है। फिलहाल कोरबा में अभी इसके कारण बिजली समस्या नहीं है, लेकिन टावर गिरने से कोई नुकसान न हो इसे ध्यान में रख वितरण विभाग भी एहतियात बरत रहा है। टॉवर के निचले हिस्से को नुकसान पहुंचने से ट्रांसमिशन कंपनी के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।