अंबिकापुर,26 मई 2024 (घटती-घटना)। जिला बदर किए गए व्यक्ति द्वारा अपने निवास स्थान दोरना में आकर धारदार अधिकार दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोप के खिलाफ धारा 14, 15 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
लुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम ददोरना निवासी 52 वर्षीय रामाशंकर यादव को जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद भी अपने निवास स्थान दोरना में आकर अपने पास रखे तलवार दिखा कर लोगों को भयभीत कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान,सत्यनारायण पाल, महिला आरक्षक प्रेमा मरावी, आरक्षक मनीष सिंह,अशोक यादव, दीपक पाण्डेय,हेमंत लकड़ा,अनिल मरावी शामिल रहे।
