कोरिया जिला शतरंज संघ बैकुन्ठपुर की जिला कार्यकारिणी गठित,बैठक में लिए गये कई महत्वपुर्ण
कोरिया,25 मई 2024 (घटती-घटना)। बैकुन्ठपुर कोरिया जिला शतरंज संघ बैकुन्ठपुर की महत्वपूर्ण बैठक किड्स वर्ल्ड हायर सेकेन्डरी स्कूल प्रांगण हर्रापारा में आयोजित की गई, इस बैठक में कोरिया जिला शतरंज संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया सर्वसम्मति से राजेन्द्र सिंह को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया,उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष इनके कुशल नेतृत्व में बैकुन्ठपुर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का सफल एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया था,अध्यक्ष बनने के उपरांत राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इस जिले में शतरंज खेल में बच्चों में असीमित प्रतिभाए है जरूरत है इनके प्रतिभा को निखारने की जिसके लिए बैकुन्ठपुर मे ज्यादा से ज्यादा विभिन्न स्तरो की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करना,स्कूलों में निःशुल्क कोचिंग क्लासेस आयोजित करना,शतरंज की नियमित प्रेक्टिस के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करना इसके अलावा बैठक में माह जून में अम्बिकापुर में आयोजित संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कोरिया जिले से ज्यादा से ज्यादा छात्र खिलाडि़यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में सार्थक चर्चा की गई साथ आने वाले अक्टूबर माह में भव्य इन्टरनेशनल प्रतियोगिता कराये जाने पर भी विचार विमर्श किया गया। कोरिया जिला शतरंज संघ बैकुन्ठपुर की नवीन कार्यकारिणी इस प्रकार हैः-अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष रूपनारायण पाण्डेय, आशीष गुप्ता,शिवहरी देवांगन संयोजक योगेश गुप्ता,महासचिव अदुल शमीम कुरेशी,सचिव डा विजय कुमार जांगड़े, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी,सहसचिव अजय गुप्ता,मीडिया प्रमुख संवर्त कुमार ‘रूप’,संगठन उपाध्यक्ष डॉ गौरवकांत बड़ेरिया,सगठन सचिव मो परवेज अंसारी,कार्यकारिणी सदस्य कुमारी अंजुम,राशिद रसीद।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …