आज 4100 नए केस,एक्टिव केस 11000 के करीब
नई दिल्ली ,03 जनवरी 2022 (ए)। राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी बेकाबू होने से लोगों में दहशत का माहौल है। सोमवार को इस साल पहली बार कोरोना के 4000 से अधिक नए केस मिलने के बाद यहां संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14.58 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही अब एक बार फिर पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.46 फीसदी हो गया है। कोरोना संक्रमण से आज 1 और मरीज की मौत हो गई। संक्रमण दर बढ़ने के बाद दिल्ली में लॉकडाउन लगने की संभावनाएं जोर पकड़ने लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 4,099 नए मरीज मिले हैं, वहीं 1 और मरीज की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,100 पर पहुंच गया है। रविवार को 3,194 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
आज 1509 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि रविवार को यह संख्या 1156 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,58,220 हो गई है और 6,288 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में आज कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़कर 10,986 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 14,22,124 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 63,477 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 57,813 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 5,664 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 32,93,2684 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,33,299 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही आज दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2008 पर पहुंच गई है।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …