मुंबई,@मुंबई कोर्ट ने सौतेले पिता को सुनाई मौत की सजा

Share


मुंबई, 24 मई
2024 (ए)। मुंबई में 14 साल पहले हुए बहुचर्चित और सनसनीखेज एक्ट्रेस लैला खान मर्डर केस में फैसला आ गया है। शुक्रवार को मुंबई की सेशन अदालत ने लैला खान और उसके परिवार के 5 सदस्यों की हत्या के मामले में दोषी सौतेले पिता परवेज टाक को मौत की सजा सुनाई है।
अदालत ने मई के शुरुआती हफ्ते में परवेज टाक को हत्या और सबूतों को मिटाने का दोषी ठहराया था। सरकारी वकील पंकज चव्हाण ने इस हत्याकांड को दुर्लभतम करार देते हुए दोषी परवेज को फांसी पर लटकाए जाने की मांग की थी।
वकील चव्हाण ने कहा था कि लैला खान और उसके परिवार की हत्या एक सुनियोजित मर्डर था। एक क्रूर हिंसक कृत्य को अंजाम दिया गया। एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या करने के बाद उनके शवों को ठिकाने लगा दिया गया था।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply