Breaking News

अंबिकापुर@बन्दरकोट गुफा को धार्मिक रूप से विकसित करने की मांग

Share

अंबिकापुर,24 मई 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत बड़ा दमली के ग्राीमणों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बन्दरकोट गुफा को धार्मिक रूप से विकसित एवं संरक्षित किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं को दूर करने की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में स्थित बन्दरकोट गुफा स्थानीय मान्यताओं और जनश्रुतियों में सुग्रीव की गुफा के नाम से प्रसिद्ध है। यह गुफा छाीसगढ़ राम वन गमन पथ के तट पर स्थित है। बाल्मीकि रामायण और तुलसीदास के रामचरितमानस में वर्णित पंपापुर ग्राम व पंपापुर सरोवर का उल्लेख भी है। जो इस गुफा से कुछ हो दूरी पर स्थित है। इसके साथ ही गुफा से कुछ दूरी पर स्थित मैनपाट सरभंजा ग्राम भी है जिसका रामचरितमानस रामायण में उल्लेखित सारभंग ऋषि की तपोस्थली है। इसके साथ ही गुफा से थोड़ी दूर ही मतरिंगा की पहाड़ी है जो रेण नदी का उद्गम स्थल है। इस नदी को सरगुजा वास भगवान राम के समकालीन भगवान परशुराम के माता के रूप में अपने श्रद्धा व्यक्त करते हैं। जिसे विकसित व संरक्षित करने की मांग कर दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply