जशपुरनगर,@जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 24 मई से प्रारंभ

Share

जशपुरनगर,23 मई 2024 (घटती-घटना)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश एवं कलेक्टर डॉ. रवि मिाल के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कल 24 मई से 14 जून 2024 तक किया जायेगा। 21 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में फुटबॉल,तैराकी,बैडमिंटन,ताईमंडो खेलों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में सब जूनियर,जूनियर बालक,बालिका खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इस प्रशिक्षण शिविर प्रातः 06ः30 से 08ः30 बजे तक एवं सांयकाल 04ः00 से 05ः00 बजे तक प्रशिक्षण कराया जाएगा । जिसके लिए निर्धारित खेल मैदान इस प्रकार हैं- 01 फुटबॉल खेल-रणजीता स्टेडियम के मैदान में 02 तैराक खेल-तरण ताल में 03 बैडमिंटन खेल-बैमिंटन हॉल में 04 ताईमंडो खेल-इंडोर हॉल जशपुर मुख्यालय में किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में सहायक जिला कीड़ा अधिकारी,कीड़ा अधिकारी,कोच-प्रशिक्षक,व्यायाम शिक्षक,अधीक्षक, पी.टी.आई., कर्मचारी,खेल प्रेमी प्रशिक्षणार्थियों को उपरोक्तानुसार 21 दिवस तक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। खेल प्रशिक्षण के उपरांत समापन में सभी खिलाड़यों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग जशपुर द्वरा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply