लखनपुर@सैकड़ो ईट भट्ठों में खापाया जा रहा चोरी का कोयला

Share

-मनोज कुमार-
लखनपुर,23 मई 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर ईट भट्ठे संचालित किया जा रहे और इन्हीं भट्ठों में चोरी का कोयला खपाया जा रहा है। इन ईटों को प्रधानमंत्री आवास सहित शासकीय निर्माण कार्यों में खपाने का कार्य भट्ठा संचालकों के द्वारा किया जा रहा। भट्ठा संचालक के द्वारा नदी किनारे और रहवासी क्षेत्र में बिना परमिशन अवैध रूप से मिट्टी का अवैध उत्खनन कर ईट बनाई जा रही है। जिस पर खनिज व प्रशासनिक अधिकारियों की नजर नहीं है। स्थिति तो यह है कि ईट भट्ठे के इस अवैध कारोबार में शासकीय भूमि से मिट्टी का अवैध उत्खनन हो रहा है। ईट भट्ठों से क्षेत्र में वायु प्रदूषण फैल रहा है। यही नहीं कोल माफियाओं के द्वारा क्षेत्र के भोले भाले ग्रामीणों को झांसे में लेकर अमेरा खदान के अगल-बगल ग्रामों में अवैध गड्ढे खोद कोयला निकालकर ईट भट्ठों में खपाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही इन ईटी भट्ठों संग्रहित कोयले से स्टीम कोयले को अलग कर ट्रक के माध्यम से दूसरे प्रांतों में तस्करी कर मोटी रकम कमाई की जा रही है। लखनपुर क्षेत्र में कोयला चोरी में बाइकर्स गैंग सक्रिय हैं। कोल माफिया बाइकर्स गैंग की मदद ले रहे और बड़े पैमाने पर कोयल की तस्करी की जा रही है। इन कोल माफियाओं के खिलाफ़ खनिज, राजस्व,प्रशासनिक अधिकारियो कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। अवैध ईट भट्ठों के कारण आसपास के रह वासियों का रहना दुभर हो गया है बल्कि उपजाऊ जमीन भी बंजर होती जा रही है। जिस पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है। क्षेत्र में हो रहे कोयला चोरी और अवैध ईट भट्ठों के संचालक पर अंकुश लगाने प्रशासन के ओर से अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर दिया जाता है और कुछ छोटे ईट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या
मे अवैध ईट भट्ठे संचालित

लखनपुर क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में अवैध कोयले से ईट भट्ठों का संचालन हो रहा है। अमेरा खदान क्षेत्र में चलने वाले अवैध कोयला खदानों को कई स्तर से संरक्षण मिलता है। बदले में उन्हें मोटा नजराना कोल माफियाओ और अवैध ईटा भट्ठा के संचालन करने वालों से मिलता है। क्षेत्र के अवैध भट्ठे से निकलने वाले जहरीले धुएं से पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। और क्षेत्र के लोग इस जहरीले धुंए की चपेट में आ रहे हैं।अवैध कोयला खनन को ईट भट्ठा संचालकों के द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply