अंबिकापुर@उर्स देखने आए युवकों से पार्किंग स्थल पर हुई जमकर मारपीट,रिपोर्ट दर्ज

Share

अंबिकापुर,23 मई 2024 (घटती-घटना)। शहर के तकिया मजार पर बुधवार की रात को कव्वाली का आयोजन किया गया था। कव्वाली सुनने आस-पास के क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। वहीं कुसमी से आए कुछ लोगों ने पार्किंग स्थल के युवकों पर मारपीट आ आरोप लगाया है। मारपीट में घायल युवकों की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 294,506, 323,34 का अपराध दर्ज किया है। जानकारी अनुसार मारपीट में घायल मो. अरशद पिता मो. अयनुल हक 21 वर्ष निवासी ग्राम करकली कुसमी बलरामपुर ने बताया कि वह पत्थलगांव में रहकर रजिस्ट्री आफिस में काम करता है। बुधवार को अपने साथी नीरज नायर के साथ तकिया उर्स अंबिकापुर में शामिल होने रात्रि करीब 10 बजे आया था। उर्स स्थल पर बने पार्किंग स्थल में मोटरसाइकिल खड़ी कर कव्वाली देखने चला गया। गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे वापस जाने के लिये पार्किंग स्थल पहुंचा व अपना मोटर सायकल को निकाल रहा था,तभी पार्किंग स्थल में लगे व्यक्तियों द्वारा वाहन निकालने से रोक दिया गया। साथ ही दबाव पूर्वक वाहन की पर्ची जांच करने की बात करते हुए गाड़ी की चाभी निकाल ली। चाभी निकालने से मना करने पर वहां उपस्थित सभी लोग गाली गलौज करने लगे। इसी बीच अरशद के साथ आये साथ मो. सकलेन बीच बचाव करने लगा तभी वहां उपस्थित सभी लोग मिलकर गाली गलौज कर हाथ, मुक्का, लात से मारपीट करने लगे। अरशद के अन्य साथियों के हस्तक्षेप से जाकर लड़ाई रुका। मारपीट में अरशद, सकलेन, अमेरूल को भी चोट लगा है।अरशद ने मारपीट करने वाले मो. एजाज, वाहिद, जुबेर तथा उसके अन्य साथियों पर अपराध दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply