अंबिकापुर@69 मालवाहक वाहनों के चालक से वसूले गए 82 हजार 500 रुपए समन शुल्क

Share

अंबिकापुर,23 मई 2024 (घटती-घटना)।सरगुजा पुलिस अभियान चलाकर मालवाहक वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अभियान के तहत कुल 69 वाहन चालकों से कुल 82 हजार 500 रुपए समन शुल्क की वसूली की है।
कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा मालवाहक वाहन की बॉडी से बाहर तक सामान लोडकर परिवहन कर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई कर 20 हजार, थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा 16 वाहन चालकों से 6 हजार 900 रुपये, थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा 8 वाहन चालकों से 14 हजार रुपये,थाना लखनपुर पुलिस द्वारा 3 वाहन चालकों से 45 सौ रुपए, थाना दरिमा पुलिस द्वारा 10 वाहन चालकों से 3 हजार रुपये, थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा 6 वाहन चालकों से 18 सौ रुपये, थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा 5 वाहन चालकों से 15 सौ रुपये, थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा 1 वाहन चालकों से 1000 रुपए तथा पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा 2 वाहन चालकों से 2 हजार रुपए समन शुल्क वसूले गए हैं। सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply