कोरबा@बेजा कब्जाधारियों पर चला निगम का बुल्डोजर

Share

कोरबा,22 मई 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ में पिछली सरकार के कार्यकाल में किए गए अवैध जमीनी कजों को लेकर वर्तमान सरकार है सख्त । साा परिवर्तन के साथ ही अब विभिन्न जिलों एवं क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से कठोर कार्रवाई की जा रही है और इसी के साथ सख्त संदेश देने का काम किया जा रहा है। कोरबा में प्रशासन और नगर निगम की टीमों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए लगभग एक एकड़ सरकारी जमीन को दलालों से मुक्त कर लिया गया । कोरबा के दादर खुर्द क्षेत्र में जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा यह कार्रवाई की गई । निगम एवं प्रशासन ने बुलडोजरों के माध्यम से किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की । बताया गया के संबंधित जमीन सरकारी थी जिस पर कुछ दलालों के द्वारा अवैध रूप से कजा करने के साथ निर्माण किया जा रहा था,जिस पर कुछ लोगों द्वारा प्रशासन से शिकायत की गई थी और इस पर रोक लगाने को कहा गया था। इस पर संज्ञान लेने के साथ आगे की कार्रवाई के तहत प्रशासन ने नोटिस देने की प्रक्रिया पूरी की। जिसके पश्चात किसी भी व्यक्ति द्वारा जमीन को लेकर दावा नहीं किए जाने पर निगम द्वारा अवैध कजा को खाली कराया गया,साथ ही जनता से अपील भी की गई है की अवैध कजा न करें अन्यथा संबंधितों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान निगम तोडू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने बताया के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 31 खरमोरा के अंतर्गत दादर खुर्द के पुराने मैगजीन भाटा के पास चार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अवैध निर्माण किया गया था। जिस पर कलेक्टर और कमिश्नर को इस बारे में जानकारी देने के बाद नोटिस की कार्रवाई की गई थी, पर संबंधित लोगों के सामने नहीं आने पर उन स्थानों पर नोटिस चस्पा किया गया था एवं दिए गए समय के बाद मौके से पौन एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्रवाई की गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply