बलरामपुर-रामानुजगंज@पिकअप व क्लिंकर लोड ट्रक की भिड़ंत,03 घायल

Share

बलरामपुर-रामानुजगंज,22 मई 2024 (घटती-घटना)। बुधवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में दलधोवा रामानुजगंज की ओर से जारी है पिकअप एवं क्लिंकर लोड ट्रक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में पिकअप वाहन सवार 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय बलरामपुर लाया गया, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर पिकअप वाहन अंबिकापुर की ओर से आ रहा था, इसी दौरान दलधोवा में विपरीत दिशा से आ रही है क्लिंकर लोड ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे पिकअप में सवार सुनील गुप्ता आ. केदार गुप्ता 20 वर्ष, रंजीत राम आ. स्वर्गीय सुरेश राम 23 वर्ष, छोटू राम आ. राम जी राम घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय बलरामपुर ले जाया गया सभी घायलों का इलाज चल रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply