अंबिकापुर@महिला को प्रताडि़त करने व जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर, 22 मई 2024 (घटती-घटना)। 7 माह से पत्नी बनाकर रखे महिला के साथ मारपीट करने, व्यवसाय करने के लिए रुपए की मांग करने व जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार एक महिला ने सीतापुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम डंगबुड़ा निवासी अनिल अग्रवाल ने 7 माह पूर्व मुझे पत्नी बनाकर घर में रखा था। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था। इसके बाद पति मेरे साथ मारपीट करने लगा। व्यवसाय करने के लिए रुपए की मांग कर प्रताडि़त करने लगा। महिला ने आरोपी लगाया है कि 10 मई को वह मरे साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाया और 21 मई को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अनिल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 498(ए),377 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply