-संवाददाता-
सूरजपुर,21 मई 2024 (घटती-घटना)। जिला पंचायत सूरजपुर के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित व्यास के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के मासिक समीक्षा बैठक श्री रामललित पटेल जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें शैक्षणिक सत्र 2023-2024 हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम पर चर्चा, शाला संचालन एवं शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की समय पर उपस्थिति पर चर्चा, पालक, शिक्षक, विद्यार्थी मीटिंग पर चर्चा, विषयवार मासिक टेस्ट एवं अंतर विद्यालयीन उार पुस्तिका मूल्यांकन हेतु निर्देशित किया गया है। आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु शिक्षा स्तर के साथ ही बोर्ड परीक्षा के परिणाम में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बोर्ड परीक्षा में कम प्रतिशत वाले विद्यालयों के प्रचार्यो को सुधार हेतु निर्देशित किया गया । इस अवसर पर श्री शशिकांत सिंह जिला परियोजना समन्वयक, श्री रविन्द्र सिंहदेव सहायक संचालक, श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ला सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, समस्त विकास खण्डों के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,बी.आर.सी. एवं समस्त हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्य गण उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …