प्रतापपुर@जन्म दिन के अवसर पर पार्षद ने गरीबों को खिलाया खाना

Share


-संवाददाता-
प्रतापपुर,21 मई 2024 (घटती-घटना)।
नगर पंचायत प्रतापपुर में वार्ड नंबर सात के पार्षद और जीवन ज्योति मेडिकल के संचालक अरविंद जायसवाल ने अपने जन्म दिन के अवसर पर नगर के वार्ड नंबर पंद्रह में कोडाकू समाज के गरीब परिवार के लोगों को पौष्टिक खाना खिलाया। यहां उन्होने बुजुर्गों के पैर धोकर शाल के साथ सम्मान किया और हाथों से मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद लिया। पिछले हफ्ते जन्म दिन पर उन्होंने वार्ड नंबर दो में कार्यक्रम किया था और नगर के अन्य हिस्सों में भी गरीबों के साथ इस तरह के कार्यक्रम करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ प्रेमपाल अग्रवाल,नरेंद्र गर्ग, उनकी धर्मपत्नी अंजना जायसवाल,पवन गोयल,विकास गर्ग,अंकुर बंसल,राजेश जायसवाल,अमित सिंघल,पुनीत अग्रवाल,बबली धुर्वे, अजीत तिर्की, सोना मीना पैकरा व अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply