कोरबा@कटघोरा पुलिस ने मोटर सायकल चोर से किया 07 मोटर सायकल बरामद,भेजा गया जेल

Share


कोरबा,20 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले में चोरी की घटना पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू बी एस चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा एवं एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के द्वारा थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी को निर्देशित करते हुए कटघोरा व आसपास के क्षेत्र में हुई मोटर सायकल की चोरी की पतासाजी व बरामदगी हेतु टीम गठित करते हुए सघन जांच की गई। जिसमें मुखबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस के द्वारा कटघोरा क्षेत्र से दिनांक 12/5/24 को चोरी हुए मोटर सायकल होण्डा लियो चलाते हुए व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो स्वयं को ग्राम कामता, थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा का निवासी आशीष मनहर होना बताया। जो बिलासपुर, कोरबा, कटघोरा क्षेत्र से मोटर सायकलों की चोरी कर 2 मोटर सायकल शिवरी नारायण अपने घर में तथा 4 मोटर सायकल अमलडि़हा के जंगल मे छुपा कर रखना तथा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करना बताया। आरोपी की निशानदेही पर कटघोरा पुलिस के द्वारा आरोपी के कजे से 4 हीरो डीलक्स,1 हीरो पैशन प्रो, 1 होंडा शाइन, 1 होंडा लियो कुल 7 मोटर सायकल बरामद कर आरोपी आशीष मनहर ग्राम कामता, थाना शिवरी नारायण जिला जांजगीर चांपा ( छ. ग.) पर अप.क्र. 259/2024 धारा 454, 380 भादवि,अप. क्र. 260/2024 धारा 457, 380 भादवि के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए न्याययिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया ।
वाहन विवरण

  1. हीरो सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 12 एबी 8958, 2. हीरो एच. एफ. डीलक्स, काला रंग, बिना नम्बर, सीएच नंबर एमपीएलएचओ 144 एमजीए 08168, 3.हीरो एच. एफ. डीलक्स, सीजी 12 एएम 8406, 4. हीरो एच. एफ. डीलक्स, सीजी 12 एडल्यू 5414, 5. होंडा शाइन , काला रंग, बिना नम्बर, 6. होण्डा लियो, सीजी 12 एएस 3291, 7. हीरो पैशन प्रो, काला रंग, बिना नम्बर,

Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply