रायपुर@पीएससी ने ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ाई

Share


रायपुर , 02 जनवरी 2022 (ए)। राज्य सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए पीएससी ने फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी हैं। उल्लेखनीय हैं कि 26 नवम्बर को ज्ञापन जारी कर पीएससी ने 171 पदों के लिए आवेदन मंगाए थे।। ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि 1 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक रखी गयी थी। और प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि फरवरी में तय की गई हैं। फार्म भरने के दौरान शासकीय सेवा में रहने वाले छतीसगढ़ के मूल निवासियों की उम्र सीमा का विवाद भी सामने आया था। जिसके तहत छतीसगढ़ के मूल निवासी बेरोजगारों को 35 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की अत्तिरिक्त छूट दे कर 40 वर्ष तक की आयु में परीक्षा देने हेतु पात्र किया गया था। तो वही सरकारी सेवा में आ चुके अभ्यर्थियों को सिर्फ 38 वर्ष तक की ही छूट दी गई थी। विभिन्न आरक्षणों के तहत अलग से छूट का प्रावधान था। पीएससी ने ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ा कर 6 जनवरी तक कर दी हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा

Share रायपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दो दिवसीय जनजातीय …

Leave a Reply