- कबाड़ दुकानों में चोरियों के सामान की खरीदी बिक्री खुलेआम
- बाहर के श्रमिकों से गांव-गांव में कराई जा रही कबाड़ खरीदी
- मनोज कुमार –
लखनपुर,20 मई 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर नगर सहित आस पास के गाव में लंबे समय से अवैध कबाड़ दुकान और गोदाम का संचालन किया जा रहा है। इन कबाड़ दुकानों में गाडि़या,बैटरी, छड़, टीन,एलमुनियम,तांबा सहित चोरी के सामानों की की खरीदी बिक्री खुलेआम की जा रहि है। यही नहीं कबाड़ दुकान संचालकों के द्वारा बाहर से श्रमिक बुलाकर गांव-गांव में लोहा लंगड़ और कबाड़ की खरीदी कराई जाती है और उसे ऊंचे दामों में बाहर बेच गाढ़ी कमाई की जा रही है। कबाड़ दुकान में बाहर से आने वाले श्रमिकों का डाटा पुलिस थाने में कबाड़ दुकान संचालकों के द्वारा जमा नहीं किया जाता है। और अवैध तरीके से लखनपुर क्षेत्र के गांव गांव घूमकर कबाड़ की खरीदी कर रहे और लखनपुर में संचालित अवैध कबाड़ दुकानों में लाकर उसे बेच रहे। लखनपुर क्षेत्र में अवैध कबाड़ दुकान खुलने से नशेड़ी अपने नशा को पूरा करने निर्माणधीन मकान से छड़, लोहा फार्मा, गाड़ी,बैटरी सायकल चोरी कर इन दुकानों में सस्ते दामों में बेच अपने नशे के लत की पूर्ति कर रहे हैं। क्षेत्र में संचालित इन कबाड़ दुकानों के खिलाफ़ प्रशासन के द्वारा जांच एक बार भी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से कबाड़ दुकान संचालित है इन्हें जिम्मेदार विभागों द्वारा सीधे तौर पर संरक्षण है। रहवासी क्षेत्र में कबाड़ दुकान का हो रहा संचालन।
कबाड़ दुकानों की आज तक नहीं हुई जांच
जूना लखनपुर,लखनपुर,भरतपुर,जुनाडीह,राजाकटेल संहित अन्य स्थानों पर संचालित अवैध कबाड़ दुकानो में जांच नहीं होने से संचालकों के हौसले ही इतने बुलंद है कि खुलेआम चोरी की सामान खरीदी की जा रही है और इन कबाड़ दुकान संचालकों द्वारा ट्रकों और पिकअप वाहनों में कबाड़ भरकर सरगुजा सहित अन्य जिलों में संचालित बड़े कबाड़ दुकानों में ऊंचे दाम में कबाड़ बिक्री कर गाड़ी कमाई की जा रही है। क्षेत्र में कबाड़ दुकान खुल जाने से चोरी की घटनाएं बढ़ गई है जिसे लेकर क्षेत्र के लोग परेशान हैं। और संचालित कबाड़ दुकानों की सूक्ष्म जांच की मांग की जा रही है।