अंबिकापुर,@मैनपाट के पर्यटन स्थल टाईगर प्वाइंट में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में पुलिस ट्रेनिग सेंटर के जवानों तथा स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Share

कलेक्टर के निर्देशानुसार पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों में हर सप्ताह जारी रहेगा स्वच्छता श्रमदान,साफ-सफाई के साथ पर्यटकों से स्वच्छाग्रह कर दर्शनीय स्थलों को स्वच्छ रखने का भी दिया गया संदेश


अंबिकापुर,19 मई 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में जिले में पर्यटन व धार्मिक स्थलों में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मैनपाट के ग्राम कुनिया स्थित पर्यटन स्थल टाईगर प्वाइंट में रविवार को संपूर्ण स्वच्छ ग्राम निर्माण की दिशा में रविवार को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर साफ-सफाई की गई। मैनपाट के स्वच्छता आइकॉन श्री कमलेश सिंह के निर्देशन में सक्रिय युवाओं की टीम इस स्वच्छता श्रमदान अभियान में शामिल हुई। प्रति सप्ताह मैनपाट के अलग- अलग पर्यटन स्थलों में सफाई की जा रही है। टाइगर प्वाइंट में आयोजित इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में सक्रिय युवाओं के साथ पुलिस ट्रेनिग सेंटर के जवानों ने भी हिस्सा लेकर उत्साह एवं जोश के साथ श्रमदान किया। साथ ही एकत्रित हुए सूखे कचरे व प्लास्टिक अपशिष्ट को नज़दीकी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सह आजीविका संसाधन केंद्र में पहुंचाया गया। इस दौरान पर्यटकों को पुष्प भेंट कर स्वच्छाग्रह करते हुए दर्शनीय स्थलों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। कलेक्टर श्री भोस्कर के निर्देशानुसार हर सप्ताह यह अभियान जारी रहेगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply