नई दिल्ली@अब भूकंप आने से पहले ही चल जायेगा पता

Share


नई दिल्ली,18 मई 2024 (ए)।
नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर राडार लॉन्च होने के बाद पूरी दुनिया को आने वाले भूकंपों के बारे में पहले सूचना देगा। क्योंकि यह टेक्टोनिक प्लेट्स के मूवमेंट पर भी नजर रखेगा। यह खुलासा इसरो प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने किया। उन्होंने बताया कि कैसे यह मिशन पूरी दुनिया के लिए जरूरी है।
डॉ. सोमनाथ ने बताया कि निसार टेक्टोनिक प्लेट्स के मूवमेंट को सेंटीमीटर के स्तर तक रिकॉर्ड कर पाएगा।. ज्यादा या कम मूवमेंट से पता चलेगा कि कहां और कब भूकंप आ सकता है। यह पूरी धरती को 14 से 15 दिन में कवर करेगा। इतने ही दिन बाद उसका दूसरा चक्कर लगेगा। यह दुनिया के जलस्रोतों को सटीकता से नाप पाएगा। यह भी पता चलेगा कि जलस्तर कितना कम या ज्यादा हो रहा है.निसार धरती पर पड़ने वाले पानी के दबाव, पानी के फैलान, हरियाली और बर्फ पर नजर रखेगा। हम जलवायु परिवर्तन की वजह से होने वाले बदलावों को देख पाएंगे। उनकी स्टडी कर सकेंगे. प्राकृतिक आपदाओं की समय से पहले भविष्यवाणी कर पाएंगे।.इसरो चीफ ने बताया कि पहले इस सैटेलाइट को जुलाई में लॉन्च करने का प्लान था लेकिन इसमें देरी होगी. इसकी लॉन्चिंग साल के अंत तक होगी। लॉन्चिंग में देरी की वजह अमेरिका से हो रही है। उन्हें स्पेसक्राफ्ट में कुछ करेक्शन करने हैं. इसलिए उन्होंने उसे वापस बुला लिया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply