गहरी खाई में गिरी 2 साल की बच्ची… सुरक्षित बच निकली…
केदारनाथ,17 मई 2024 (ए) । केदारनाथ यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं के साथ ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर अन्य भक्त भी दंग रह गए। गुरुवार को महाराष्ट्र से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे तीर्थयात्रियों की दो साल बच्ची करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसके बाद जब परिजनों के साथ अन्य लोग खाई में उतरे तो बच्ची को कुछ भी नहीं हुआ। हालांकि, सिर्फ बच्ची के सिर पर हल्की चोटें आई थी। यह देखकर भक्त हैरान हो गए और बाबा केदार की शक्ति के साथ भक्ति को भी मान गए। गौरीकुंड से केदारनाथ धाम की पैदल दूरी करीब 19 किलोमीटर है. गौरीकुंड से बाबा केदार के भक्त घोड़ा-खच्चर,डंडी-कंडी का सहारा लेते हैं, जबकि कुछ भक्त ऐसे भी होते हैं, जो बाबा के प्रति सच्ची आस्था को रखते हुए पैदल यात्रा करते हैं। ऐसे भक्तों पर बाबा केदार की हमेशा से ही कृपा बनी रहती है. ऐसा ही चमत्कार गुरुवार को केदारनाथ धाम में देखने को मिला।