अंबिकापुर@तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौत, तीसरा गंभीर

Share

अंबिकापुर,17 मई 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम अमगसी मोड़ के पास गुरुवार की रात 11 बजे बाइक सवार 3 युवकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक बाइक समेत कार में ही फंस गया। ऐसे में कार उसे रगड़ती हुई कुछ दूर तक ले गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से तीनों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,यहां से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से मृतकों के गांव में मातम पसर गया है।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माजा निवासी पटेल बरगाह पिता कलम साय 20 वर्ष,सुरेश दास पिता घूरन दास 19 वर्ष व चमन यादव पिता सुखन राम 20 वर्ष गुरुवार लखनपुर आए थे। यहां तीनों अपने एक अन्य दोस्त धीरज से लखनपुर बस स्टैंड मिले। तीनों ने कुछ देर तक यहां समय बिताया। इसके बाद तीनों रात करीब पौने 11 बजे बाइक क्रमांक सीजी डीएक्स-4617 पर सवार होकर घर जाने निकल गए। वे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम अमगसी मोड़ से आगे रात 11 बजे नवापारा के पास पहुंचे थे। सडक¸ के दाएं ओर गांव का रास्ता था। यहां जाने जैसे ही उन्होंने बाइक मोड़ी, अंबिकापुर से तेज रफ्तार में बिलासपुर की ओर जा रही कार सीजी 15 डीए 5067 ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में पटेल बरगाह व सुरेश हवा में उछलकर सडक¸ पर सिर के बल जा गिरे। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि चमन यादव कार में बाइक समेत फंस गया। कार की स्पीड का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह बाइक समेत युवक को रगड़ता हुआ करीब 100 मीटर दूर तक ले गया। हादसे में चमन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोगों द्वारा सडक¸ हादसे की सूचना तत्काल संजीवनी 108 को दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस वहां पहुंची और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर ले गई। यहां जांच पश्चात पटेल व सुरेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चमन को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस भी घटनास्थल तथा बाद में अस्पताल पहुंची। पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन शुक्रवार की सुबह अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पीएम पश्चात शव उनके परिजन को सौंप दिया तथा अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। युवकों की मौत से उनके परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक की लहर फैल गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply