?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

सूरजपुर@10 दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय पीएम श्री समर कैंप 2024 का हुआ आगाज

Share


सूरजपुर,16 मई 2024 (घटती-घटना)। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा सूरजपुर के द्वारा कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन और जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में 10 दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय पीएम श्री समर कैंप 2024 का आयोजन दिनांक 15 मई से 24 मई तक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् प्रतिभागी बच्चों और शिक्षकों को समर कैंप हेतु आवश्यक शैक्षणिक कीट का वितरण किया गया। इस समर कैंप में बच्चे आर्ट एवं क्राफ्ट,ड्राइंग पेंटिंग,पर्यावरण संरक्षण,नाटक,योगा,संगीत,विज्ञान प्रौद्योगिकी,वाद-विवाद,गणित की दुनिया,सामुदायिक सेवा एवं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी विधाओं में पारंगत होंगे। इस आयोजन में जिले के विकासखण्ड सूरजपुर से पीएम प्राथमिक शाला राजापुर,विकासखण्ड प्रेमनगर से पीएम प्राथमिक शाला चन्दननगर,विकासखण्ड प्रतापपुर से पीएम प्राथमिक शाला धरमपुर, विकासखण्ड रामानुजनगर से पीएम प्राथमिक शाला केशवपुर, विकासखण्ड भैयाथान से पीएम प्राथमिक शाला भटगांव और विकासखण्ड ओड़गी से पीएम प्राथमिक शाला महुली के बच्चे प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply