अंबिकापुर, 16 मई 2024 (घटती-घटना)। परिवार से बिछड़े तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उनके परिजन को सौंप दिया गया है। बुधवार की शाम को शहर के दर्रीपारा में 3 नाबालिग बच्चों के अपने परिजनों से बिछडऩे की सूचना पुलिस को मिली थी। डिस्टि्रक्ट पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा डायल 112 अम्बिकापुर शेर 2 वाहन में कार्यरत आरक्षक विजेंद्र कुमार सिंह एवं चालक बिन्देश्वर कुमार ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर नाबालिगों को सुरक्षित बरामद किया गया। इसके बाद बच्चों को थाना मणीपुर लाया गया। नाबालिगो के गुमने पर संवेदनशीलता के साथ थाना मणीपुर पुलिस स्टाप प्रधान आरक्षक महेश सिंह एवं डायल 112 की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों से बात कर उनके परिजनों का पता तलाश किया गया। पुलिस टीम के सतत प्रयास से तीनों नाबालिग के परिजनों को अग्रसेन चौक से ढूंढक¸र सुपुर्द कर दिया गया है।
