कुसमी,@स्वामी आत्मानंद विद्यालय में छात्र- छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया लाटरी के तहत संपन्न हुई

Share

कुसमी,15 मई 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के सेमरा ग्राम में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ ( अंग्रेजी माध्यम ) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुसमी एडीएम करुण डहरिया एवं बीईओ रामपथ यादव के मौजुदगी में बुधवार को लाटरी प्रक्रिया के तहत नवीन छात्र छात्राओं का प्रवेश प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न हुआ,जानकारी के मुताबिक पहली कक्षा में 50 सीट और दुसरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक में 11 सीट रिक्त था , वही कार्यक्रम में पहुंचे एडीएम करुण डहरिया ने छात्र छात्राओं के अभिभावकों से कहा की आप लोगो के सामने विडियोग्राफी के साथ पारदर्शिता अपनाते हुए नवीन छात्र छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है, चयनित छात्र छात्राओं के अभिभावक गण समय अवधि तक प्रवेश के लिए जो भी जरूरी दस्तावेज है उसे विद्यालय में जमा करे, कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अनुग्रह केरकेट्टा, मानिकचंद गुप्ता,पुर्व जनपद उपाध्यक्ष जन्मजेय सिंह,विनोद गुप्ता, पवन अग्रवाल विद्यालय के प्राचार्य अविनाश मिश्रा सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका और काफी संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावक गण शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply