राजपुर,15 मई 2024 (घटती-घटना)। राजपुर 25 मार्च 2024 को होली के दिन एक कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाली अपहृत बालिका की गुम होने व अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की शिकायत राजपुर थाने में बालिका के परिजनों के द्वारा दर्ज कराया गया था जिसके बाद से ही राजपुर पुलिस बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, उतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी एमानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन पर टिम गठित कर पुरी मूस्दैदी से अपहृत बालिका की पतासाजी कर रही थी।
राजपुर पुलिस के द्वारा लगातार अपहृत बालिका के सभी संभावित स्थानो पर दबिश देकर पता तलाश किया जा रहा था तैनात मुखबिर से पता चला कि अपहृत बालिका को अम्बिकापुर गांधीनगर थाना के आसपास एक लड़के के साथ घूमते फिरते देखा गया है तभी टीम तत्काल हरकत में आई और दबिश देकर अपहृत बालिका को उक्त आरोपी से बरामद किया गया। राजपुर पुलिस ने बताया कि रोहित यादव पिता शिवनारायण यादव उम्र 18 वर्ष निवासी सरीमा शंकरगढ़ का राजपुर मेला के दौरान अपहृत बालिका से मुलाकात हुई और दोनो के बीच प्यार हुआ और आरोपी ने अपरहित बालिका को 25 मार्च 2024 को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया व उसके दुष्कर्म भी किया। अब राजपुर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 363,366,376 2(ढ़) एवं पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबध कर आगे की विवेचना की जा रही है।
इस कार्यवाही में मुख्य रूप से राजपुर थाना प्रभारी सुधीर मिंज, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई कल्पना निकूंज, आरक्षक अमृत सिंह, रिन्कू गुप्ता, संतोष सिंह, विजय पैकरा,शिवलाल कुजूर शामिल रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …