अंबिकापुर,15 मई 2024 (घटती-घटना)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में मंगलवार की शाम दुकान व घर में आग लगने से महिला जिन्दा जल गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जिसका इलाज मिशन अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान लाइट गुल थी और महिला अपने दुकान में मोमबाी जलाकर जरकिन से पेट्रोल निकाल रही थी। इस दौरान आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी दुकान व घर में आग फैल गई। वहीं परिजनों का कहना है कि दुकान में रखा सिलेंडर लास्ट होने से घटना हुई।
कंचनपुर निवासी दरिला सिंह पति लालसाय 24 वर्ष घर के सामने वाले हिस्से में ही किराना दुकान चलाती थी। मंगलवार की शाम करीब 7.30 बजे गांव में लाइट गुल थी। इस दौरान महिला ने दुकान में मोमबाी जला रखी थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसका पड़ोसी अजय पैंकरा दुकान में अवैध रूप से रखे पेट्रोल की खरीदी करने आया। महिला उसे डिबे से निकालकर पेट्रोल देने लगी, इस दौरान मोमबाी भी पास में ही थी। इसी बीच मोमबाी की लौ से पेट्रोल में आग लग गई और पूरे दुकान में फैल गई। महिला कुछ कर पाती, इससे पहले ही वह आग की चपेट में आकर जिंदा जल गई। वहीं दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी लास्ट कर गया। इससे पूरा दुकान जलकर जहां खाक हो गया, वहीं दुकान में आया पड़ोसी भी गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर अंबिकापुर से दमकल की टीम घटनास्थल पहुंची और दुकान में लगी आग पर काबू पाया। दमकल की टीम ने महिला व उसके पड़ोसी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। फिर दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से झुलसे अजय पैंकरा का होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि दुकान में लाइट गुल थी। मृतका का पति दुकान से करीब 50 मीटर दूर ट्रांसफार्मर के पास बिजली मरम्मत का काम देख रहा था। वहीं पड़ोसी दुकान से कुछ दूर बैठा था। दुकान में रखा गैस सिलेंडर पहले से लीक था। इसी बीच मोमबाी के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गई और वह लास्ट कर गया। इसकी चपेट में आकर महिला की मौत हो गई, जबकि पड़ोसी भी चपेट में आ गया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …