प्रतापपुर,@केवरा हाई स्कूल के तीन छात्रों ने स्कूल का नाम किया रोशन

Share

प्रतापपुर,12 मई 2024 (घटती-घटना)। हाल ही में छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया और प्रतापपुर ब्लॉक के केवरा हाई स्कूल के छात्र एवं छात्राएं ने बड़ी संख्या में अच्छे नंबरों से परीक्षा पास की है इन्हीं में से एक केवरा निवासी रामकुमार राजवाड़े की बेटी देवंती राजवाड़े जो केवरा स्कूल में अध्ययन कर 83. 5 परसेंट लाकर पहला स्थान प्राप्त किया वही उसी के बगल के साक्षी पिता रामशरण इन्होंने 82.83 लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया यह छात्र भी केवरा हाई स्कूल में ही अध्यनरत हैं वही तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र संतोष कुमार राजवाडे पिता हंसलाल राजवाड़े जो कि इन्होंने 81.83 परसेंट दसवीं में लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं यह तीनों होनहार छात्र एवं छात्राएं केवरा के एक ही जगह के रहने वाले हैं और ये तीनो छात्र-छात्राओं की बड़ी उपलब्धि से क्षेत्र सहित समाज स्कूल ग्राम को काफी गौरांन्वीत किए हैं साक्षी और संतोष राजवाड़े काफी गरीब घर से ताल्लुक रखते हैं इतनी गरीबी में भी कितना अच्छे से नंबर लाना या उनकी मेहनत व लगन के कारण संभव हो पाया है इस छात्र एवं छात्राएं अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजन एवं अपने गुरूजन को दे रहे हैं भविष्य में इनका कहना है की हमलोग और मेहनत करेंगे12वीं में और इससे भी अच्छी नंबर लाएंगे और नम्बर लाकर हमारा केवरा हाई स्कूल और परिजनों का नाम रोशन करेंगे


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply