नई दिल्ली@सस्ती बिजली से लेकर फ्र ी इलाज,लोकसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल ने दी ये गारंटियां

Share


नई दिल्ली,12 मई 2024(ए)।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार 12 मई को दिल्ली में रोड शो किया। इसमें उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को वोट देंगे तो मुझे नहीं जाना पड़ेगा। अगर मैं जेल में वापस गया तो बीजेपी आपके सारे काम रोक देगी। वे मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल बंद कर देंगे। स्कूलों का स्तर भी गिर जाएगा। दिल्ली में 25 मई को वोटिंग है।
वहीं, तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने रविवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने एक बार
फिर प्रधानमंत्री के रिटायरमेंट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- अगले साल पीएम मोदी 75 साल के हो जाएंगे। उनके रिटायरमेंट का भाजपा नेताओं ने खंडन किया है। प्रधानमंत्री इस पर चुप हैं। उन्हें अपने उत्तराधिकारी का नाम बताना चाहिए।केजरीवाल ने कहा- अगर पीएम मोदी रिटायर नहीं होंगे तो वे कह दें कि 75 साल उम्र होने पर रिटायरमेंट का नियम उन पर लागू नहीं होगा। ये नियम सिर्फ आडवाणी, अन्य कुछ नेताओं के लिए था। वे वन नेशन-वन लीडर आइडिया के तहत विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेज रहे हैं और अपने नेताओं की राजनीति खत्म कर रहे हैं। पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, डॉ. रमन सिंह जैसे नेताओं की राजनीति खत्म कर दी। अब अगला नंबर यूपी के सीएम योगी का है। भाजपा ये तो कह रही है कि मोदी जी रिटायर नहीं होंगे, लेकिन ये नहीं कह रही कि योगी जी को नहीं हटाया जाएगा। मतलब पक्का है कि अगले दो महीने में योगी को सीएम पद से हटाया जाएगा।
केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी की भी घोषणा की। उनसे जब पूछा गया कि क्या वे इंडिया ब्लॉक की ओर से पीएम फेस होंगे। इस पर उन्होंने कहा- मैं प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं हूं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां सत्ता में आती हैं तो वह सुनिश्चित करेंगे कि आप की गारंटी पूरी हो।


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर देश के लोगों के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी का भी ऐलान किया है। उन्होंने इंडिया ब्लॉक से माफी मांगते हुए कहा कि मैं गठबंधन के नेताओं को बताए बिना ही गारंटियों की घोषणा कर रहा हूं। लेकिन आप के स्कूल और अस्पताल खोलने के वादे पर सहयोगी दलों को कोई आपत्ति नहीं होगी।
केजरीवाल ने कहा- मेरी गिरफ्तारी के कारण इसमें देरी हुई, लेकिन अभी भी चुनाव के कई फेज बाकी हैं। अगर इंडिया ब्लॉक सत्ता में आई, तो इन गारंटियों को लागू करने की गारंटी मैं लेता हूं।


सभी गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली।
सभी के लिए अच्छी और उत्कृष्ट मुफ्त शिक्षा।
बेहतर स्वास्थ्य सेवा, हर गांव, हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।
राष्ट्र सर्वोपरि-केजरीवाल ने कहा कि भारतीय भूमि को कथित चीन के कब्जे से
‘मुक्त कराया जाएगा।
अग्निवीर योजना होगा बंद-सीएम केजरीवाल ने कहा कि अग्निवीर योजना बंद
करना हमारी गारंटी है।
किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य
दिया जाएगा।
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा-सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य
का दर्जा देना भी मेरी गांरटी का हिस्सा है।
रोजगार-सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश की बेरोजगारी को व्यवस्थागत
तरीके से दूर किया जाएगा।
भ्रष्टाचार पर करेंगे वार-भाजपा पर हमला करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा
कि ईमानदारों को जेल भेजने और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण नहीं दिया जाएगा।
दिल्ली और पंजाब की तरह भ्रष्टाचार पर सही मायनों में प्रहार किया जाएगा।
जीएसटीको करेंगे खत्म-सीएम केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने पर हम
जीएसटी का आतंक खत्म करेंगे।


Share

Check Also

गुना@ अपनी प्रेमिका को पाने के लिए मुसलमान लड़का बना हिन्दू

Share गुना,27 अक्टूबर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में प्रेम प्रसंग का एक …

Leave a Reply