अंबिकापुर,12 मई 2024 (घटती-घटना)। चोरी की दो बाइक के साथ मणिपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उक्त दोनों बाइक को जिला अस्पताल से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार महादेव ग्राम अमलभिट्टी थाना दरिमा का रहने वाला है। वह 11 मई को बाइक क्रमांक सीजी 04 डीवी 9132 से परिजन से मिलने जिला अस्पताल आया था। यहां से उसकी बाइक को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। वह मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। इसी तरह महामाया रोड जरहागढ़ निवासी समीर खान 11 मई को बाइक क्रमांक सीजी 15 डीएम 6864 से जिला अस्पताल आया था। वह भी अपनी बाइक को अस्पताल परिसर में खड़ा कर भर्ती मरीज से मिलने गया था। इसी बीच अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी कर ली गई थी। वह भी मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। दोनों मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी छोटू चौधरी (23) निवासी हाथी पखनापारा महामाया पहाड़ थाना कोतवाली को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह दोनों बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की और अपने घर में छुपाकर रखने की बात स्वीकार की। आरोपी उक्त दोनों बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल,सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे,सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय,प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह,आरक्षक अतुल कुमार शर्मा,सत्येंद्र दुबे,संजीव चौबे,राहुल सिंह,अमित विश्वकर्मा शामिल रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …