सूरजपुर/प्रेमनगर@सूरजपुर जिले के विद्यार्थियों ने जिले का नाम किया रोशन

Share

  • हायर सेकेंडरी परिणाम में कोटेया में अव्वल रही संजना कश्यप
  • 80.06 प्रतिशत के साथ अपने विद्यालय में रही प्रथम

सूरजपुर/प्रेमनगर 11 मई 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10 वीं एवं बारहवीं का परीक्षा 2024 के परिणाम गुरुवार को जारी किया गया जिसमें प्रेमनगर विकास खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया के होनहार छात्रा संजना कश्यप ने उत्कृष्ट परिणाम लाकर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल की है।
बता दें कि संजना कश्यप शिक्षक पिता रविकांत कश्यप व माता मंजू कश्यप की सुपुत्री हैं। संजना कश्यप बचपन से ही होनहार के साथ माता पिता व गुरु के मार्गदर्शन पर चलती है। उनके द्वारा कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी बल्कि उसका सामना की। उनके निरंतर मेहनत व लगन है जिसके बलबूते आज सफलता हासिल की। संजना माता पिता व गुरु के बताए मार्ग पर चलकर पढ़ाई में अपना पूरा ध्यान लगाकर कक्षा बारहवीं में 80.06 प्रतिशत लाकर अपने विद्यालय के साथ माता पिता का नाम रोशन की है। संजना कश्यप ने इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के प्राचार्य, सभी शिक्षक, अपने साथीगण के साथ माता पिता को दिया। उनकी इस सफलता से उनके माता पिता,परिवार सहित विद्यालय परिवार खुशी जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दिया है।
12 वी कॉमर्स छात्र अमन साहू ने सभी 5 विषय में डिस्टेंस के साथ जिले में तृतीय स्थान लाकर शानदार प्रदर्शन किया

हाल ही में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम जारी किया गया जिसमे सूरजपुर जिला के सरस्वती शिशु मंदिर में कॉमर्स छात्र अमन साहू ने जिले में 463 अंक 92.6 प्रतिशत लाकर जिले में तृतीय स्थान वह विकासखंड रामानुजनगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिससे सूरजपुर कलेक्टर श्री रोहित व्यास जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। साथ ही परिवार जनों से बात करते हुए उन्होंने कहा यह स्कूल, परिवार एवं समाज के लिए गौरव का क्षण है।
परिचय
अमन साहू रामानुजनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवनगर निवासी पिता आनंद साहू और जानकी साहू का पुत्र है ।
अमन साहू आगे सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है।
अमन अपने छात्र जीवन से ही मेधावी छात्र रहे हैं।
कक्षा दसवीं के छात्रा कुमारी प्रीति ने 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया…

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परशुरामपुर से कक्षा दसवीं के छात्रा कुमारी प्रिति पिता सपुरन दास के पुत्री परशुरामपुर स्कुल से सबसे अधिक अंक 85.8प्रतिशत प्राप्त कर परशुरामपुर एवं अपने माता-पिता का एवं अपने चाचा शिवपाल दास जी का नाम रौशन किये,, और अधिक अंक प्राप्त करने पर खुशी होकर सरपंच लाल केश्वर सिंह सरुता एवं जनपद सदस्य परमेश्वर सिंह ओरकेरा जी के द्वारा प्रिति का शिक्षा को उत्साहित करने के लिए गुलदस्ता भेंट एवं लड्डू खिलाकर बधाई दिया गया और बधाई के अवसर पर सपुरन दास, शिवपाल दास,कवल सायं पंच, एवं शेख मोहम्मद उपस्थित थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply