सूरजपुर,11 मई 2024(घटती-घटना)। सूरजपुर ब्लॉक के अंतर्गत समस्त आरएचओ पुरूष/महिला लगभग कई महीनो से सिकल सेल और आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रहे हैं लेकिन उनको आज दिनांक तक इसका मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है जिससे परेशान होकर सभी कर्मचारियों ने लिखित में मानदेय दिलाने की मांग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ विकासखंड चिकित्सा अधिकारी से की है विगत कई महीनो से स्वास्थ्य कर्मचारी सिकल सेल जांच और आयुष्मान कार्ड बनाने का काम लगातार कर रहे हैं लेकिन इसका इंसेंटिव जो आयुष्मान कार्ड है वह बनाने का मानदेय आज तक नहीं मिला है ना ही सिकल सेल जांच एंट्री करने की जो मानदेय है वह आज दिनांक तक नहीं मिला है मानदेय ना मिलने के पीछे क्या वजह है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सभी कर्मचारियों ने मानदेय दिलाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में कृषि राज कोरी रामप्रकाश सिंह सरिता प्रसाद सुनील पाटकर आशीष शुक्ला चंदा रवि सुनीता राजवाड़े गीता सोनवानी ज्योति खाखा हेमलता रजवाडे दीप्ति तिर्की बिश्रामपुर सेक्टर सूरजपुर जिला के कर्मचारी उपस्थित थे।
