अम्बिकापुर,11 मई 2024 (घटती-घटना)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिक्षाविद् सेवा प्रभाग द्वारा नव विश्व भवन चोपड़ापारा अम्बिकापुर में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये आयोजित उमंग समर कैम्प 2024 का अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर भव्य उद्घाटन किया गया।
इस शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल विद्यार्थियों से रूबरू मुलाकात करते हुये कहा कि यह अवस्था जो हैं इस अवस्था में हर प्रकार की चीजों को सीखने का समय हैं, और इसी समय अपना बौद्धिक,चारित्रिक और समाजिक विकास कर सकते है,इसीलिये बच्चों को हर प्रकार के गतिविधियों में रूचि से भाग लेना चाहिये और उसे जीवन में एप्लाई करना भी अति आवश्यक है तभी सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास होना सम्भव हैं। उन्होंने आगे अपने जीवन का अनुभव बच्चों के साथ सांझा करते हुये कहा कि यह उम्र ही ऐसा है जिस समय मन में अनेक प्रश्न होते है,भविष्य को लेकर, कई शंकायें होते है,इन प्रश्नों का जवाब सही दिशा की ओर चल ज्ञान और अनुभव के आधार पर प्राप्त किया और इसी प्रकार मन में यदि दृढ़ विश्वास होगा तो किसी भी परिस्थिति में आगे जाने से कोई भी रोक नहीं सकता है,तथा सफलता प्राप्त करने का कोई भी शार्टकट मार्ग नहीं होता है उसके लिये लगातार मेहनत करनी पड़ती है। कई बार जो लक्ष्य तय किये होते है उसमें छोटी- मोटी असफलतायें भी मिलती है,लेकिन ये असफलतायें अनुभवी बनाने और नया सिखाने के लिये आती है इसलिये इससे डरना नहीं बल्कि अपने विचारों को शुद्ध रखना है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कि बच्चे आंतरिक रूप से शक्तिशाली और सशक्त बने यही इस समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य है, क्योंकि वर्तमान समय बच्चे बाहरी रूप से सशक्त तो बन रहे है, किन्तु कहीं न कहीं आन्तरिक रूप से स्वयं को कमजोर और भयभीत महसूस करते है, इसीलिये ऐसे वातावरण से बचने के लिये आन्तरिक विकास अति आवश्यक है।
राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अम्बिकापुर के अधिष्ठाता एसके. सिंह ने कहा कि इस उम्र में तीन काम बहुत महत्वपूर्ण है…खूब खाओं,खूब खेलों, खूब पढों और खूब इन्जॉय करो,पढनें के समय पढों, खेलने के समय खेलो और कहीं कुछ बोलने पर झिझक हो, तो एकांत में जाकर हंसे और स्वयं से बाते करें। बीके प्रतिमा बहन ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुये कहा कि यहाँ जो बातें बतायी जा रही है, उसे बहुत ध्यान से और एक्टिव हो सुन उसे जीवन में आत्मसात करें और उन्होंने बच्चों को नियमित दिनचर्या बनाने के लिये कुछ महत्वपूर्ण बातें बतायी। यह समर कैम्प आज से 19 मई 2024 तक सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक चलेगा। जिन बच्चों ने समर कैम्प में रजिस्टेशन नहीं कराया है वे कल भी आकर रजिस्ट्रेशन करा, कैंप में भाग ले सकते है। समर कैम्प में अम्बिकापुर के सभी शासकीय और निजी स्कूलों के बच्चों ने बढ़- चढकर हिस्सा लिया।
Check Also
रायपुर,@ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित
Share रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें अमलीडीह में कॉलेज के …