कोरिया@अस्पतालों में गर्भवती माताओं का हर माह निःशुल्क जांच-उपचार

Share

कोरिया,10 मई 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान‘ के अंतर्गत सभी गर्भवती माताओं का निःशुल्क जांच उपचार एवं सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में 9 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत में विकासखण्ड सोनहत के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. श्रेष्ठ मिश्रा के द्वारा 44 गर्भवती माताओं का निःशुल्क सोनोग्राफी किया गया। जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह के 09 एवं 24 तारीख को जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क जांच उपचार की सुविधा है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply