तेलंगाना,@ओवैसी ने अपने छोटे भाई को बताया तोप,नवनीत राणा का चैलेंज स्वीकारा

Share


तेलंगाना,10 मई 2024 (ए)।
हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले दिनों बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में वोट मांगने पहुंची । अमरावती से बीजेपी कैंडिडेट नवनीत राणा ने ओवैसी ब्रदर्स को निशाने पर लिया। इस दौरान उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान (पंद्रह मिनट) की बात करते हुए भड़काऊ भाषण दिया और 15 सेकंड का चैलेंज दिया। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो नवनीत राणा के बयान पर पलटवार करते नजर आ रहे हैं। ओवैसी के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें नवनीत राणा के बयान का जिक्र करते हुए कहते हैं कि क्या मुर्गी का बच्चा हूं मैं? बताओ कहां आना है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि छोटा (अकबरुद्दीन ओवैसी) किसी के बाप का सुनने वाला नहीं है, उसको समझाने वाले का नाम असदुद्दीन ओवैसी है। अगर जिस दिन मैं छोटे को बोला कि मैं आराम करता हूं, तुम संभालो, फिर तुम संभालो। तुमको मालूम है कि क्या छोटा? तोप है वो, सालार का बेटा है। ओवैसी ने आगे नवनीत राणा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो एमपी साहिबा जो महाराष्ट्र से आकर छोट-छोटे कर रही हैं। अरे, मैं छोटे को रोककर रखा हूं। तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है, बहुत मुश्किल से समझा रखा हूं। अगर शुरू हो गया टी 20,तो तुम्हारा भी टी 20 कैसा होगा। क्या मुर्गी का बच्चा हूं मैं, पंद्रह सेकेंड ये कर देंगे। क्या भारत में कोई कानून नहीं है? पुलिस नहीं है? कोई भी आ रहा है,बोलकर जा रहा है।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply