अंबिकापुर,@व्हीआईपी काफिले से टकराई विद्युत कर्मियों की वाहन

Share

सहायक अभियंता की मौत,जेई व ठेकेदार गंभीर रूप से घायल

अंबिकापुर,10 मई 2024 (घटती-घटना)। जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में 2 कारों की आपने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में विद्युत विभाग कांसाबेल के सहायक अभियंता मनहर की मौत हो गई और जूनियर इंजीनियर कमिल टोप्पो व ठेकेदार रमेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार दोपहर विद्युत विभाग के अधिकारी ठेकेदार को लेकर बगिया गांव में बिजली व्यवस्था की जायजा लेने जा रहे थे तभी व्हीआईपी काफिले से उनकी कार टकरा गई।
जानकारी अनुसार, शुक्रवार को दोपहर कांसाबेल में पदस्थ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता डीएस मनहर, दोकड़ा में पदस्थ जेई शीतल टोप्पो व विभाग के ठेकेदार रमेश गुप्ता के साथ कार में सवार होकर विद्युत व्यवस्था की जांच व निरीक्षण के लिए ग्राम बगिया जा रहे थे। बंदरचुवा मार्ग पर कांसाबेल से 4 किलोमीटर पूर्व बेलाघाट के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही व्हीआईपी वाहनों के काफिले में चल रही इनोवा वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सहायक अभियंता मनहर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जेई व ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply