अंबिकापुर,@नौकरी लगवाने के नाम पर नेटवर्क कंपनी के दो सदस्य गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,10 मई 2024 (घटती-घटना)। नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई लोगों से ठगी करने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के सीईओ व एमडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी फर्जी कंपनी संचालन के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। वहीं जेल से छुटने के बाद पुनः फर्जी तरीके से लोगों को झांसा देकर ठगी करते थे।
पुलिस के अनुसार बालेश्वर राजवाड़े दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पर्री का रहने वाला है। वह 19 फरवरी को गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शहर के नावापारा में वर्चुअल फैशन असिस्ट प्रो.ली कंपनी है। इस कंपनी द्वारा लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा लिया जाता है। प्रार्थी से भी 9 फरवारी 2023 को 70 हजार रुपए लिया गया था और कंपनी में ज्वाइन कराकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। कंपनी द्वारा प्रार्थी को कुछ कपड़ा देकर उपयोग व बिक्री करने के लिए दिया गया था। वहीं कंपनी में अन्य 4 लोगों को ज्वाइन कराने पर कमीशन देने काा झांसा दिया गया था। झांसे में आकर प्रार्थी ने 4 लोगों को कंपनी में ज्वाइन भी कराया था। कमीशन के रूप में 60 हजार रुपए देने की बात कंपनी द्वारा कही गई थी। पर चार लोगों के ज्वाइनिंग कराने के बाद कंपनी द्वारा मात्र 19 सौ रुपए ही दिया गया था। 16 फरवरी को प्रार्थी वर्चुवल फैशन असिस्ट कंपनी के ऑफिस में गया तो उसे कंपनी के एमडी व सीईओ ने कंपनी बंद होने की बात कह कर कर्मचारियों को निकालने की बात कह कर उसे भगा दिया। प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सुनिल जायसवाल (32) व विनय जायसवाल (25) निवासी केसारी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खाते को होल्ड करा दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply