अंबिकापुर,10 मई 2024 (घटती-घटना)। लोकमार्ग पर खड़े भारी वाहन चालकों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 13 प्रकरणों में आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। वहीं दो चालकों के खिलाफ एफाईअर दर्ज की गई है।
वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग मे भारी वाहन खड़ी कर लोकमार्ग बाधित करने पर थाना मणीपुर अंतर्गत संत गहिरा गुरु आश्रम के सामने रिंग रोड मणीपुर मे आरोपी कासम उम्र 57 वर्ष साकिन बेढ़ा थाना बड़ोदा मेओ जिला अलवर राजस्थान द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक आरजे 2 जीबी 9087 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 283 भा.द.वि.का अपराध दर्ज किया गया हैं, थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण मे भाथूपारा रिंग रोड मणिपुर के पास आरोपी बसंत कुमार रजक उम्र 30 वर्ष साकिन मकरी थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा झारखण्ड द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीएस 4111 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 283 का अपराध दर्ज किया गया हैं, दोनों मामलो मे पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग मे खड़ी भारी वाहनों कों जप्त किया गया हैं, मामले के आरोपियों से घटना क¸े सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। कार्रवाई में थाना मणीपुर से सहायक उप निरीक्षक लल्लन गुप्ता, बबलू कुजूर, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …