-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर, 09 मई 2024 (घटती-घटना)। चेंद्रा चौकी पुलिस के कार्य प्रणाली एवं सुस्त रवैया के कारण इन दोनों चोरों के हौसले बुलंद है। जहां लगातार पुलिस विभाग द्वारा सड़क पर बैरियर व ड्रम लगाकर चंद्र चौकी द्वारा पुलिस विभाग के लोग लोगों से वसूली किया जा रहा हैं। तथागत के नाम से खाना पूर्ति करते रह रहे हैं।
चेंद्रा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पकनी में स्थित एक पेट्रोल पंप में बीती रात नयी कार से पहुंचे चोरों ने पेट्रोल पंप में खड़े डीजल टैंकर व बस के डीजल टैंक का ताला तोड़कर लगभग 400 लीटर डीजल की चोरी कर ली। पूरी घटना को चोरों द्वारा रात 2 से 3 बजे के बीच अंजाम दिया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पकनी स्थित कान्हा पेट्रोलियम में देर रात लगभग 2 बजे एक नयी ब्रेजा कार से चार युवक पहुंचे जिन्होनें पेट्रोल पंप में खड़े टैंकर क्रमांक सीजी 29 ए.ई. 1318 का ताला तोड़कर बड़े डिब्बे में डीजल भरना शुरू किया। टैंकर से डीजल चुराने के बाद युवकों ने पास में खड़े बस क्रमांक सीजी 15 ए.बी. 0822 के टैंक का भी ताला तोड़ा तथा उसमें से भी डीजल की चोरी की। चोरों की यह करतूत पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गयी। पेट्रोल पंप संचालक के अनुसार चोरों द्वारा लगभग 400 लीटर डीजल की चोरी की गयी है।
चौकी में नहीं मिले पुलिसकर्मी
चोरी की जानकारी मिलने के बाद जब पेट्रोल पंप संचालक सुरेश कुमार अग्रवाल आज भोर में इस घटना की सूचना देने के लिये चेन्द्रा पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां कोई स्टाफ उपस्थित नहीं मिला। इसके कुछ देर बाद वे पुनः थाने गये मगर फिर भी उन्हें वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके बाद सुबह 10.54 बजे पहुंचे तब जाकर उन्होनें इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी। क्षेत्र में बढ़ते लगातार चोरी की घटना से जहां चोरों के हौसले बुलंद हैं। वही चोरी की इस घटना से रात्रि गस्ती का पोल पुलिस विभाग की खुलती नजर आ रही है तथा किस तरह से डीजल की चोरी होती है सूत्रों की माने तो यह सभी चोरी में पुलिस के दलाल सक्रिय होते हैं और मुनाफाखोरी के वजह से डीजल की चोरी होती है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …