अम्बिकापुर,09 मई 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री विलास भोसकर गुरुवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,नवापारा औचक निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने ओपीडी, फार्मासिस्ट,लैब,सोनोग्राफी,सिकलिंग, किमोथेरेपी, टीकाकरण सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाक रजिस्टर और अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को एनक्यूएएस की तैयारी किये जाने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां मरीजों से दवाइयों की उपलधता एवं अन्य सुविधाओं की उपलधता की जानकारी ली। उन्होंने पर्ची काउन्टर, दवा वितरण काउन्टर में मरीजों को धूप और गर्मी से राहत देने के लिए तत्काल शेड को गेट तक लगाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य टीम की सराहना भी की। उक्त निरिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएन गुप्ता, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, सहित स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकरी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …