अंबिकापुर@विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त करने वाले पति,सास-ससुर व ननद गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,09 मई 2024 (घटती-घटना)। विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त करने व टोनही कह कर मारपीट किए जाने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पति, सास-ससुर व ननद शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34, 498 (ए) व टोनही प्रताडऩा अधिनियम की धारा 4-5 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थिया 6 मई को पुलिस चौकी रघुनाथपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह पुलिस को बताई थी कि इसकी शाद वर्ष 2012 में कोट निवासी उमाशंकर यादव से हुई थी। इनके दो बच्चे भी हैं। शादी के एक साल बाद ससुराल वाले मायके से कम दहेज लेकर आई हो कह बोलकर विवाहिता को परेशान करते थे। 1 मई की शाम प्रार्थिया घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान घरेलु बात को लेकर विवाद करते हुए पति उमाशंकर यादव उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। वहीं ससुर भोला यादव डंडा से प्रार्थिया के साथ मारपीट किया गया। सास राधा यादव एवं ननद सोनू यादव द्वारा प्रार्थिया को जादू-टोना करने और टोनही कहकर प्रताडि़त कर मारपीट किया जाता था। परेशान होकर पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट पुलिस चौकी रघुनाथपुर में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति उमाशंकर यादव उम्र 32 वर्ष, भोला प्रसाद यादव उम्र 52 वर्ष (पिडि़ता का ससुर), राधा यादव उम्र 50 वर्ष (पिडि़ता की सास), सोनू यादव उम्र 31 वर्ष (पिडि़ता की ननद) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी रघुनाथपुर राजेंद्र सिंह, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजीट सुषमा, प्रधान आरक्षक संजय कुमार नागेश,आरक्षक अरविन्द तिवारी, राकेश एक्का शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply