रायपुर@छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं,12 वीं का रिजल्ट आज होगा जारी

Share


रायपुर,08 मई 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट बहुत आज जारी होने वाला है।. इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 6.10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज मई को जारी होगा। दोनों कक्षाओं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स की टॉप-10 सूची भी जारी की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद इसे छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइटों सीजीबीएसई.एनआईसी.आईएन. या रिजल्ट.सीजी.एनआईसी. आईएन पर चेक किया जा सकेगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे जारी होगा। रिजल्ट की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले करेंगी। आचार संहिता की वजह से इस बार राज्य के शिक्षा मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। यह जानकारी बोर्ड सचिव पुष्पा साहू ने दी है।


छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12 वीं की 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 6.10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 2 लाख 62 हजार बच्चे 12 वीं और 3 लाख 47 हजार 10 वीं के हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल 10 मई को जारी हुआ था। जिसमें 12 वीं में 79.96 प्रतिशत और 10 वीं में 75.5 बच्चे पास हुए थे।10 वीं में राहुल यादव और 12 वीं में विधि ने टॉप किया था।


छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा.बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स के नाम अलग-अलग जारी किये जायेंगे।


. गुरुवार को आने वाले सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने छात्रों को अग्रिम बधाई दी है। साथ ही कहा है कि अगर किसी कारण कोई बच्चे नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है। निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है। जीवन में सदैव आगे बढ़ें।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए छात्रों से कहा है कि प्रिय बच्चों, कल सीजी बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं. जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आयेंगे उन्हें अग्रिम बधाई, अगर किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है। निराश होने की आवश्यकता नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है. जीवन में सदैव आगे बढ़ें।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply