नई दिल्ली,@एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें रद्द होने पर यात्रियों का हंगामा

Share


नई दिल्ली, 08 मई 2024 (ए)।
भारतीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की 80 से ज्यादा उड़ानें अचानक रद्द कर दी गई हैं। इसके पीछे विमानन कंपनी के कर्मचारियों का एक साथ बीमारी के चलते छुट्टियों पर जाना बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइंस के 300 से ज्यादा कर्मचारी मंगलवार देर रात बीमारी के चलते छुट्टी पर चले गए हैं और कई कर्मचारियों के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं, जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उड़ानें रद्द होने के बाद दिल्ली, तिरुवनंतपुरम और कोच्चि समेत कई एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा किया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के एक वीडियो में यात्रियों को चालक दल पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, जिनकी गोवा, गुवाहाटी और श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट अचानक रद्द कर दी गई। यात्रियों ने आरोप लगाए कि एयरपोर्ट पर उनके ठहरने का पर्याप्त इंतजाम नहीं किया गया। विवाद बढ़ता देख नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी सक्रिय हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक,नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मामले पर एयर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है। खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने उड़ानें रद्द करने के संबंध में एयर इंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी है और उनसे मुद्दों को तुरंत हल करने को कहा है। साथ ही उन्हें नागर विमानन महानिदेशालय मानदंडों के अनुसार यात्रियों को सुविधाएं सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।उड़ान रद्द होने से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद भी दिल्ली एयरपोर्ट पर 3-4 घंटे फंसे रहे। उन्होंने कहा, जब मैं नागरिक उड्डयन मंत्री था तो एयर इंडिया के पायलटों ने 40 दिन की हड़ताल का आह्वान किया। तब हम निजी एयरलाइंस लाए, लेकिन एयर इंडिया ने कोई सबक नहीं सीखा। अगर उड़ानें रद्द हो गईं तो हमें सुबह ही सूचित करना चाहिए था। यात्रियों को मूर्ख क्यों बनाया जाए? इतने लोगों को परेशान किया जा रहा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply