कोरिया@एसएलडब्ल्यूएम सेंटर निर्माण में भारी अनियमित….निर्माण एजेंसी पंचायत लेकिन काम कर रहे भाजपा कार्यकर्ता

Share

कोरिया,06 मई 2024 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत बरदिया ग्राम पंचायत के पीपरडांड गांव में चार लाख की लागत से एसएलडब्ल्यूएम केंद्र के लिए भवन तैयार किया जा रहा है पर इस केंद्र के भवन का निर्माण गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है शासकीय पैसे से बनने वाला यह भवन जिसमें फ्लाईऐश ईट लगाना था उसमें लाल ईंट का उपयोग किया जा रहा है वही मजबूती के लिए बेटरबीम की जरूरत होती है वह भी नहीं दिया जा रहा है, यहां तक की गुणवत्ता विहीन भवन निर्माण सामग्री का भी उपयोग किया जा रहा है जिससे भवन निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच सचिव किसी बीजेपी कार्यकर्ता को निर्माण कार्य देकर इसका निर्माण करा रहे हैं जिस वजह से इस भवन का निर्माण पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन हो रहा है जिसकी गुणवत्ता की जांच भी होनी जरूरी।
ग्राम पंचायतों में एसएलडब्ल्यूएम सेंटर की उपयोगिता शून्य,निर्माण केवल निर्माण की राशि के बंदरबांट के लिए
देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों में एसएलडब्ल्यूएम सेंटर की उपयोगिता शून्य है। पटना जैसे शहरीकृत ग्राम पंचायत में यह योजना असफल हो चुकी है और कचरा न कोई उठाने तैयार है न ही कोई कचरा उठाने वाले को पैसा देने को तैयार है। अब सवाल यह उठता है की जब ग्राम पंचायत में एसएलडब्ल्यूएम सेंटर की उपयोगिता ही नहीं है वहीं यह भवन बनकर बाद में खंडहर में ही तदील होना है तो शासन के पैसे का दुरुपयोग करने की जरूरत क्या है। वैसे एसएलडब्ल्यूएम सेंटर पटना पंचायत का देखा जा सकता है जो लगातार तालाबंद स्थिति में है अब पीपरडांड में इसकी क्या उपयोगिता होगी यह सोचने वाली बात है।
क्या भाजपा कार्यकर्ता भी निर्माण कार्य के करेंगे भ्रष्टाचार,क्या सुशासन केवल कहने की बात पार्टी के लिए स्लोगन मात्र?
पीपरडांड का एसएलडब्ल्यूएम सेंटर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा बनाया जा रहा है। एसएलडब्ल्यूएम सेंटर का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन ढंग से जारी है वहीं निर्माण सामग्री भी ऐसा उपयोग किया जा रहा है जो निर्माण को बिल्कुल कमजोर करने वाला है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है की क्या भाजपा शासनकाल में भाजपा नेता भ्रष्टाचार के सहारे अपनी जेब भरेंगे वहीं सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त देश की बातें पार्टी के लिए कहने वाली मात्र बात है स्लोगन मात्र है। अब देखने वाली बात है की क्या खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन और भाजपा विधायक इस ओर देंगे ध्यान क्या होगा निर्माण गुणवत्ता के साथ।
भवन निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवाल
रेता में रेता कम मिटी की मात्रा अधिक है। भाजपा पार्टी के युवा नेता के द्वारा गुंडागर्दी के साथ काम कराया जा रहा है। सरपंच और सचिव इस कार्य में मौन है। ग्रामीणों के भारी रोष है। उनका कहना है कि अगर कार्य एजेंसी खुद नही कराती हैं और वर्तमान में जिसके द्वारा कार्य कराया जा रहा है उसे नही हटाती है तो इसकी शिकायत जनदर्शन में कलेक्टर से किया जाएगा। इस भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा मनरेगा के कई निर्माण कार्यो में बिना काम किए फर्जी मास्टररोल भरवा के भ्रष्टाचार किया गया है। जिससे इसके बैंक खाते और इसके चाहने वालों दोस्त और जान पहचान के खाते में बिना काम के फर्जी तरीके से पैसा डलवाकर भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी जांच किया जाए तो शासन के पैसा का दुरुपयोग कितना किया गया है इसका पता जनता को चल सकता है।
क्या शाहिद खान सचिव जहां रहेंगे वहां गुणवत्ता विहीन कार्य होगा?
पीपरडांड ग्राम बरदिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है वहीं यहां वर्तमान में ग्राम पंचायत सचिव शाहिद खान हैं जो काफी सुर्खियों में रहते हैं अपनी कार्यप्रणाली को लेकर। यह जहां जहां नियुक्त रह चुके हैं वहां वहां यह सुर्खियां बटोर चुके हैं। यह गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराने में माहिर हैं इसलिए एसएलडब्ल्यूएम सेंटर निर्माण में लाल ईंट और गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग हो रहा है। वैसे यह ऐसे सचिव भी हैं जिन्हे जल्दी कोई सरपंच अपने ग्राम पंचायत में नियुक्त नहीं होने देना चाहता और वह जानता है की इनके आते ही गुणवत्ता से समझौता तय है। वैसे अधिकारियों से सेटिंग में भी यह माहिर हैं और जिसके कारण इनका जुगाड बन जाता है और यह बचे रहते हैं।
जहां जहां शाहिद खान सचिव रहे हैं नियुक्त वहां वहां शिकायतें रही हैं
शाहिद खान सचिव जहां जहां नियुक्त रहे हैं वहां वहां शिकायतें हमेशा रही हैं। शाहिद खान की कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा सुर्खियां बनी रही हैं। शाहिद खान जिले के या संभाग के उन गिने चुने ग्राम पंचायत सचिवों में से एक हैं जो काफी प्रसिद्ध हैं अपनी कार्यप्रणाली को लेकर। शाहिद खान संपçा अर्जित करने में भी ग्राम पंचायत सचिवों में नंबर वन पर हैं और काफी संपत्ती अर्जित कर चुके हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित

Share रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें अमलीडीह में कॉलेज के …

Leave a Reply