अंबिकापुर@साक्षी, रिमझिम और आयुष का चयन छाीसगढ़ प्रदेश जुनियर बास्केटबाल टीम में

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर, ०6 मई 2024 (घटती-घटना)।
    छाीसगढ़ प्रदेश जुनियर बास्केटबॉल टीम में सरगुजा जिला के साक्षी तिर्की, रिमझिम मिश्रा और आयुष चौबे का चयन हुआ है। इन खिलाडिय़ों के चयन से बास्केट बाल संघ परिवार के साथ सरगुजा संभाग के लिए खुशी की बात है। यह सभी 74 वीं राष्ट्रीय जुनियर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता इंदौर, मध्य प्रदेश में 8 से 14 मई तक शामिल होंगे। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला के गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर के बास्केटबॉल ग्राउंड में सुबह – शाम नियमित अभ्यास करते हुए तीनों खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

Share

Check Also

एमसीबी,@भाजपा के स्थापना दिवस की तैयारियों का मंत्री श्याम बिहारी ने लिया जायजा और की विस्तृत चर्चा

Share विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही …

Leave a Reply