अंबिकापुर@व्यापारी संगठन का मतदाता जागरूकता अभियान

Share

अंबिकापुर,04 मई 2024 (घटती-घटना)। व्यापारी संगठन कैट द्वारा शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर तीन दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसमें शहर के सभी व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में जाकर व्यापारियों को अपील पत्र और पोस्टर देकर निवेदन किया जा रहा है कि 7 मई को पहले मतदान करें, फिर व्यवसाय का संचालन करें। अपील में श्रम पदाधिकारी के हवाले से बोला गया है कि मतदान के दिन अपने कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दें और दूरांचल के कर्मचारी कार्यरत हों तो मतदान में पहुंचने और आने तक के समय अनुसार अवकाश प्रदान करें। कैट के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने अपने पदाधिकारियों के साथ शहर में व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में जाकर पत्र और पोस्टर देकर लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर शामिल होने का आग्रह किया है। अपील पत्र में कहा गया है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मजबूत सरकार के गठन हेतु शत-प्रतिशत मतदान कराना आवश्यक है। देश महाशक्ति तब बनेगा जब देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तो इसका लाभ सभी को मिलेगा और इस राष्ट्रहित कार्य में व्यापारियों की भूमिका अहम है, क्योंकि व्यापारी देश की रीढ़ है। इस अपील के बाद व्यापारियों ने भी कहा है कि पहले मतदान करेंगे फिर दुकान करेंगे। कैट के इस आयोजन में रविन्द्र तिवारी, मुकेश अग्रवाल,अजीत अग्रवाल, पंकज गुप्ता, शुभम् अग्रवाल व राजू छाबड़ा सक्रिय हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply