अंबिकापुर@मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा शरबत प्याऊ का किया गया शुभारंभ

Share


अंबिकापुर, 04 मई 2024 (घटती-घटना)। गर्मी आते ही विभिन्न समाज व संगठन के लोग प्याऊ लगा कर राहगीरों को पानी पिला रहे हैं। लेकिन अम्बिकापुर शहर का मारवाड़ी समाज प्याऊ में प्रतिवर्ष शरबत के साथ खीरा,चना,तरबूज व अन्य चीजों का वितरण करता है। मारवाड़ी युवा मंच अम्बिकापुर द्वारा यह अनोखा प्याऊ लगाया जाता है जिसमें समाज के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है। मंच द्वारा यह सेवा कई वर्षों पूर्व से चली आ रही है जिसे निरंतर चलाया जा रहा है। शुक्रवार को अग्रवाल सभा अध्यक्ष संजय मिाल व मंच के अध्यक्ष सौरभ केडिया की उपस्थिति में प्याऊ का शुभारंभ किया गया जिसमें अग्रवाल सभा के साथ मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य भी उपस्थित थे। खरसिया रोड में जाने पर आपको शरबत से भरे गिलास व खाने के लिए अन्य चीजें दिखाई देंगी जहां आप रुकने को मजबूर हो जाएंगे। प्याऊ के संचालक शुभम अग्रवाल ने बताया कि खरसिया रोड व्यस्तम मार्ग है, इस मार्ग में थोक दुकानें भी हैं जहां मजदूर व ग्रामीण इलाकों से दुकानदार बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, साथ ही अन्य राहगीरों का भी आवागमन होता है। प्रतिवर्ष गर्मी बढ़ती जा रही है जिससे गर्मी में शरीर मे शुगर लेवल व पानी कम हो जाता है जिससे कमजोरी भी आती है। इससे मीठा शरबत पीने से प्यास के साथ साथ शरीर को भी राहत मिलती है। मंच द्वारा शुद्ध तरीके से ठंडा शर्बत तैयार किया जाता है। साथ ही खाने के लिए प्रत्येक दिन चना, गुड़, खीरा, तरबूज व अन्य चीजों का भी वितरण किया जाता है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply