Breaking News

सूरजपुर/सरगुजा,@महतारी वंदन योजना का इंतजार तो कांग्रेसियों को भी रहता है : विष्णुदेव साय

Share


आपके हर वोट से छाीसगढ़ में काम होगा सांय-सांय

सूरजपुर/सरगुजा,03 मई 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा लोकसभा अंतर्गत सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में आय़ोजित विजय संकल्प आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि लोकसभा 2024 का चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है, इस पर पूरी दुनिया की नजऱ टिकी है। यदि तीसरी बार देश की बागडोर पीएम मोदी के हाथों में सौंपी गई तो यह विकसित और सम्पन्न छाीसगढ़ की गारंटी होगा। उन्होंने कहा, दो चरणों के बाद ही हार मान चुकी कांग्रेस अब संविधान और आरक्षण खत्म करने का झूठ फैला रही है। मैं पूछना चाहता हूं आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस की आखिर मंशा क्या है ? उन्होंने कहा, आज हर गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है,इसलिए कांग्रेस के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है। श्री साय ने कहा महतारी वंदन की तीसरी किश्त भी आ गई, कांग्रेस के जो लोग कहते थे सिर्फ एक है किश्त आएगी वह हर एक तारीख को चेक कर लिया करेंगे।
श्री साय ने कहा भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, मोदी जी इसे टॉप -3 में लाना चाहते हैं, ऐसे में उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना बहुत जरूरी है। श्री साय ने कहा कि छाीसगढ़ में आगामी तीसरे चरण के लिए 7 मई को होने वाली वोटिंग में सरगुजा समेत सभी सात सीटों पर कमल खिलेगा। उन्होंने कहा अबकी बार चार सौ पार के मन्त्र को सफल बनाने के लिए प्रदेश की सभी सीट मोदी जी को जिताकर देना है। श्री साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह सरगुजा संभाग में कांग्रेस विलुप्त हो गई, उससे भी बुरी स्थिति लोकसभा चुनाव में भी होगी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा, कांग्रेस पार्टी में ही जब महिलाएं अत्याचार का शिकार हैँ तो इनकी सोच का आकलन किया जा सकता है।
विजय संकल्प आमसभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी ने कहा कि पांच साल में छाीसगढ़ में जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वह हमारे मुख्यमंत्री ने तीन महीने में कर दिखाया। अब हर पोलिंग बूथ में मोदी जी और विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में पूरी हुई गारंटियों पर विजय की मुहर लगेगी। इस मौके पर भाजपा सूरजपुर जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि मातृशक्ति की जिस तरह पीएम मोदी जी और सीएम विष्णु देव साय जी ने चिंता की है, उनके लिए योजनाएं लागू की है, उन्हें उज्जवला, घर और महतारी वंदन का पैसा दिया है, उसके बाद अब भाजपा को तीसरी बार केंद्र की साा में लाना हमारी जिम्मेदारी है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply