अंबिकापुर, 01 मई 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा विलास भोसकर संदीपन के मार्गदर्शन में श्री श्री गुरुकुलम में आयोजित योग शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा नूतन कुमार कंवर के मुख्य अतिथि एवं अपर कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
आर्ट ऑफ लिविंग के अजय तिवारी ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि सरगुजा संभाग के लगभग 40 सेवा योद्धा प्रतिभागी इस शिविर में योग गुरु के रूप में भाग ले रहे हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा ने कहा कि योग का जितना महत्व स्वस्थ शरीर के लिए होता है, लोकतंत्र की मजबूती के लिए उतना ही महत्व हर मत का होता है, उन्होंने उपस्थित नेतृत्व कर्ता योग गुरुओं से अपील की, कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में जाकर शत प्रतिशत मतदान हेतु अपना सहयोग प्रदान करें। अध्यक्ष की आसंदी से बोलते हुए अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करें, साथ ही अपने आसपास रहने वाले को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता दास व आभार प्रदर्शन जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता ने किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में रजनीश, महिमा, शालिनी, प्रीति,सुजीत,कमलेश वर्मा सक्रियता के साथ उपस्थित रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …